स्कार्पियो से नशे की खेप बरामद

कंडवाल (कांगड़ा)। पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के अंतर्गत स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीआईडी टीम धर्मशाला ने कंडवाल बैरियर पर बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। सारी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई। यह खेप पंजाब से एक लग्जरी गाड़ी में लाई जा रही थी। प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप में लगभग 10 बड़े थैलों में 1000 नशीली दवाइयों की शीशियां थीं।
धर्मशाला सीआईडी विंग के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि सीआईडी को नूरपुर क्षेत्र में बढ़ रहे नशीले कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। सीआईडी की टीम काफी दिनों से इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर सुबह जब 9 बजे के करीब काले रंग की स्कारपियो नं. एचपी 38 बी 2350 को रुकने का इशारा किया, तो गाड़ी की तलाशी के दौरान 10 बड़े कैरी बैगों में नशीली दवाइयों की खेप बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गाड़ी में सवार दो युवकों की पहचान अक्षय पुत्र मोतीराम निवासी तलाड़ा व नरेंद्र पठानिया पुत्र हरबंस लाल निवासी भरमोली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये दोनों लंबे समय से मोटी कमाई के चक्कर में इस अवैध गोरख धंधे को अंजाम दे रहे थे। उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 21,29,61/85 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related posts