सोलन के डमरोग में युवक की मौत का खुलेगा राज, गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड में

सोलन के डमरोग में युवक की मौत का खुलेगा राज, गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड में

सोलन। शहर के साथ लगते डमरोग गांव के समीप संदिग्ध हालात में शव मिलने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अब दोनों से मामले को लेकर पूछताछ करेगी। ताकि युवक की मौत के संबंध में खुलासा हो सके कि युवक की हत्या या फिर दुर्घटना से मौत हुई है।
पुलिस जानकारी के अनुसार डमरोग के समीप सड़क के नीचे झाड़ियों में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला था। युवक रविवार रात से गायब था और उसका कुछ युवकों के साथ कुछ झगड़ा भी हुआ था। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव को झाड़ियों में देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मृतक युवक की बहन ने पुलिस को ब्यान दिया था कि वह सोलन कॉलेज में पढ़ाई करती है और यहां अपने भाई के साथ यहां रहती है। रविवार देररात करीब 2:30 बजे वह अपनी सहेली और अन्य दो दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे। जब वह अपने कमरे के समीप गाड़ी पार्क कर रहे थे तो इस दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और गालियां देने लगे। जब उन्हें मना किया तो वह उनसे झगड़ा करने लगे। इस दौरान उसका भाई पारस पुत्र प्रेम प्रकाश, गांव थरोच चौपाल शिमला भी उनके साथ था वह उन युवकों को रोकने के लिए चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो वह उसे ढूंढने गई, मगर उसके दो दोस्त तो मिल गए, उसका भाई नहीं मिला। उधर, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही युवक की मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

Related posts