सुल्याली से दिनदहाड़े युवती का अपहरण

नूरपुर/जवाली (कांगड़ा)। पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पंचायत सुल्याली से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवती के अपहरण की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि, अपहरणकर्ता राजा का तालाब के समीप झाझवां में लड़की के शोर मचाने के बाद उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ के लिए पुलिस पार्टियों को रवाना कर दिया है। पुलिस का दावा है कि अपहरणकर्ता के बारे में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
पुलिस के मुताबिक उक्त युवती शुक्रवार ुबह सिलाई सीखने के लिए सिलाई सेंटर जा रही थी। तभी एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार चार युवकों ने युवती को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और उसे राजा का तालाब की तरफ ले गए। लेकिन खेहर नामक स्थान पर जब अपहरणकर्ता पानी पीने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे तो युवती ने गाड़ी में बैठे एक युवक को दांतों से काटा और उसके चुंगल से निकलकर गाड़ी से नीचे उतरकर मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठे हो गए। इसी बीच युवती ने अपने पिता को फोन करके अपहरण की सूचना दी। युवती के पिता ने पंचायत प्रधान को इस बाबत सूचित किया तथा पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। इस वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर राजीव अत्री भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा निकटवर्ती पुलिस चौकियों को भी अलर्ट जारी कर दिया गया। इस बीच अपहरणकर्ता पकड़े जाने के डर से युवती को खेहर-झाझवां सड़क मार्ग पर छोड़कर खुद फरार हो गए।

सर्च अभियान शुरू किया : डीएसपी
डीएसपी राजीव अत्री ने बताया कि पुलिस की टीम ने युवती को खेहर-झाझवां मार्ग से अपने कब्जे में ले लिया है तथा उसे मेडिकल जांच करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अपहरणकर्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 व 120 वी के तहत मामला दर्ज करके सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। अत्री ने दावा किया कि पुलिस को अपहरणकर्ता के बारे में कुछ अहम सुराग मिले हैं और पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि इलाके में गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दहेजन प्रताड़ना पर पति, सास, देवर गिरफ्तार
नूरपुर (कांगड़ा)। स्थानीय पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के मामले में गुरदासपुर (पंजाब) से शिकायतकर्ता के पति समेत सास व देवर को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार शाम नूरपुर की अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया। डीएसपी राजीव अत्री ने बताया कि वासा गांव की शीला देवी पुत्री हरबंस लाल की शिकायत पर नूरपुर पुलिस ने 25 मई को उसके पति खुशदीप, सास गुरदीप कौर व देवर गगनदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए व 34 के तहत दहेड़ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इसमें शिकायतकर्ता ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज व नकदी की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पीड़िता की करीब छह माह पहले 16 नवंबर 2012 को गुरदासपुर निवासी खुशदीप सिंह से शादी हुई थी। लेकिन शादी के दो माह बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे तंग करना शुरू कर दिया। जिसके चलते नवविवाहिता ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके आ गई और नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मनरेगा का सामान चुराने वाला हिरासत में
कांगड़ा। मनरेगा के कार्य में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को चुराने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। मनेरगा कार्य के सामान की चोरी करने की शिकायत पुलिस में पंचायत प्रधान मंदल रणजीत सिंह की ओर से की गई थी। शिकायत में शटरिंग की कुछ प्लेट व सरकारी पाइपों के चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था। अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी बुद्धि प्रकाश ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने राकेश को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एपीआरओ किशोरी लाल सेवानिवृत
धर्मशाला। जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यरत किशोरी लाल गरियाल शुक्रवार को 37 वर्ष एक मास का सेवाकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गए। विभाग के उपनिदेशक अजय पराशर एवं जिला लोक संपर्क अधिकारी बीआर चैहान ने किशोरी लाल द्वारा विभाग को प्रदान की गई बेहतरीन सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनके सम्मान में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया तथा उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।

Related posts