
प्रदेश कांग्रेस पार्टी में मची राजनितिक उथल – पुथल के बाद अब सुक्खू सरकार आई एक्शन मूड में । सरकार प्रदेश बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने के लिए लिस्ट तैयार करने में जुट गई है । यह देखना दिलचस्प होगा की क्या यह प्रशासनिक फेरबदल सरकार और संगठन दोनों की सहमति से होगा या इस पर भी कोई नाराज़गी ज़ाहिर होगी । सरकार के विश्वस्त अधिकारियों को अहम ओहदे में तैनाती दी जाएगी। कई आईएएस, एचपीएस और एचएएस अधिकारियों को बदला जाना है। बीते बुधवार रात से ही इस पर कसरत शुरू हो गई है। दो दिन के भीतर इसको लेकर आदेश हो जाएंगे। कुछ उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी बदला जाना है।
संगठन में पदाधिकारियों की नाराजगी दूर करने के लिए निगम और बोर्डों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी होगी। इसमें 25 सालों से संगठन में काम कर रहे पदाधिकारियों को तरजीह दी जाएगी। इसके साथ ही विधायकों की नाराजगी को भी दूर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सत्ता संभालने के बाद सरकार ने विभागों में बड़ा फेरबदल नहीं किया है। वे अकसर विपक्ष को ये कहते नजर आते रहे हैं कि आपके समय में भी यही अधिकारी थे, हम भी इन अधिकारियों से काम ले रहे हैं। तबादला करके अधिकारियों को तंग नहीं किया जाएगा। लेकिन अब जिस तरह से घटनाक्रम हुआ है, ऐसे में सरकार को अधिकारियों के तबादला करने की जरूरत महसूस हुई है।