
सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल के तलेली क्षेत्र में सोमवार रात दसवीं में पढ़ने वाली एक युवती द्वारा घर पर पंखे से फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच युवती के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तलेली क्षेत्र के बैहना बारला गांव में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवती अपनी दादी के साथ घर पर रहती थी। सोमवार रात उसने घर पर पंखे से फंदा लगा कर अपनी आत्महत्या कर दी। युवती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो दादी उसे बुलाने के लिए कमरे में गई। वहां उसे फंदे से झूलता देख दादी के पांव तले से जमीन खिसक गई। डीएसपी अजय कुमार ने बताया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले की जांच भी आरंभ कर दी है।