सीसीटीवी की मदद से चोर गिरफ्तार

कुमारसैन (शिमला)। निजी बस से महिला का पर्स चोरी कर उसके एटीएम से पैसे निकालना एक चोर के लिए महंगा पड़ गया। पैसे निकालते वक्त एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की फोटो कैद हो गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे आठ जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले एक निजी बस से ठियोग की रहने वाली महिला अरुणा का बैग चोरी हो गया था। महिला के बैग में एक एटीएम कार्ड, मोबाइल और कुछ बैंक के दस्तावेज थे। इसके बारे में महिला ने नारकंडा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस दौरान आरोपी ने महिला के एटीएम से स्टेट बैंक पटियाला से 12 हजार 700 रुपये निकाले थे। इससे आरोपी की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी शिनाख्त पर पुलिस ने निकेतन पुत्र मेहर चंद निवासी रतनाड़ी को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी नारकंडा कर्म सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे आठ जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related posts