सीयू को लेकर देहरावासी फिर लामबंद

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। देहरा में सीयू का अतिशीघ्र शिलान्यास करवाने के लिए उपमंडल देहरा की जनता एक बार फिर लामबंद हो गई है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को जन संघर्ष मंच देहरा की बैठक लोनिवि के विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नरोत्तम नरेश वालिया ने की।
सबसे पहले वीरभद्र सिंह को छठी बार सीएम बनने पर बधाई दी गई। बैठक में चरचा का मुख्य विषय देहरा में केंद्रीय विवि का शीघ्र शिलान्यास करवाना रहा। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि ज्वालामुखी के नवनिर्वाचित विधायक संजय रत्न की अध्यक्षता मेें एक प्रतिनिधिमंडल धर्मशाला में होने वाले शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेगा। उनसे आग्रह किया जाएगा कि देहरा में पिछले चार सालों से अधर में लटका केंद्रीय विवि का शिलान्यास किया जाए। मंच के अध्यक्ष नरोत्तम नरेश वालिया ने कहा कि पूर्व में भी देहरा का विकास कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ और आगे भी कांग्रेस सरकार ही करेगी। उन्होंने बताया कि देहरा का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को हमीरपुर लोस क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेंद्र ठाकुर से भी मिला और उनसे आग्रह किया गया कि इस मसले को सीएम वीरभद्र सिंह के समक्ष रखकर शीघ्र देहरा में शिलान्यास करवाने का प्रयास करें। वालिया ने कहा कि उपमंडल देहरा अन्य इलाकों की अपेक्षा विकास की दृष्टि से पिछड़ता जा रहा है। सीयू के बनने से उपमंडल देहरा का विकास संभव है।
इस मौके पर नरोत्तम नरेश वालिया, पवन शर्मा, करनैल पटियाल, रणजीत गुलेरिया, केवल वालिया, मिलाप मल्होत्रा, मुकेश वालिया, जोगिंद्र धीमान, अमित राणा, पंकज कुमार, अनिल शर्मा और अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts