
रोहड़ू। चिड़गांव तहसील के धवाड़ी में सीटू के मजदूरों ने परियोजना प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चिड़गांव थाने में शिमला परियोजना में तैनात मजदूरों के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने की मांग की है। सीटू के महासचिव अजय दुल्टा ने बताया कि परियोजना में काम कर रहे मजदूरों पर परियोजना प्रबंधन की ओर से पुलिस के साथ मिल कर झूठे मामले बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रम नियमों की अनदेखी की जा रही है। उन्होने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से मजदूरों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान तांगणू रमई वर्कर्स यूनियन के प्रधान दिवान सिंह, महासचिव सुनील कुमार, मनोज कुमार, शिमला परियोजना के प्रधान विद्याभूषण, सचिव सनोज कुमार, प्रताप सिंह, किसान सभा के अध्यक्ष बिहारी लाल चौहान, राजकमल जिंटा, संयोजक सुखदेव चौहान, संजीव, प्रीतम, सुरेश, अशोक, जितेंद्र, राजकुमार, भोपिंद्र, मिया राम सहित कई किसान सभा के पदाधिकारी तथा मजदूर यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।