
काजा (लाहौल-स्पीति)। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास एक बुजुर्ग उपभोक्ता अपनी धरोहर राशि पाने को लेकर तीन सालों से चक्कर काट रहा है। लेकिन उपभोक्ताओं के साथ बेहतर समन्वय के दावे करना वाला बीएसएनएल अभी तक बुजुर्ग की समस्या का समाधान नहीं कर सका है। काजा निवासी फुंचोग ने बताया कि उन्होंने अपना लैंड लाइन फोन नंबर 222332 का कनेक्शन कटवाकर फोन सेट को बाकायदा काजा स्थित कार्यालय में जमा करवा दिया था। इस दौरान उन्होंने 1200 रुपये बतौर टेलीफोन बिल भी जमा करवाया। बावजूद इसके विभाग ने अभी तक उनकी सिक्योरिटी राशि वापस नहीं की है। फुंचोग ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने काजा स्थित विभाग में तैनात जेटीओ से कई बार संपर्क भी किया लेकिन अभी तक उन्हें टेलीफोन की सिक्योरिटी राशि वापस नहीं मिली है। फुंचोग ने बीएसएनएल के शिमला में तैनात उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनकी सिक्योरिटी राशि जल्द वापस की जाए। जेटीओ काजा राहुल ने कहा कि यह मामला रामपुर सर्किल तहत विचाराधीन है।