सिंह गारमेंट्स और चेस्टर के बीच होगा फाइनल

मंडी। 25वीं श्री सतगुरु प्रताप सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें सिंह गारमेंट्स व चेस्टर इलेवन ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
नामधारी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच सिंह गारमेंट्स व थर्ड आईआरबी पंडोह के बीच खेला गया। टास जीत कर आईआरबी पंडोह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 113 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज मनु पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद ललित व माइकल भी ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं पाए। अनुज व मनदीप ने 25-25 रन बनाए। सिंह गारमेंट्स टीम की ओर से शकुन व अमित ने तीन-तीन विकेट, ऋषि धवन ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में सिंह गारमेंट्स टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 114 रन बना कर मैच जीत लिया। नवीन ने 27, ऋषि धवन ने 19, सरबजीत व फुरकान ने 18-18 रन बनाए।
दूसरा सेमीफाइनल मैच चेस्टर इलेवन नव फ्र्रेंड्स इलेवन के बीच खेला गया। टास जीत कर चेस्टर इलेवन ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। फ्रेंड्स इलेवन ने 92 रन बनाए। कपिल ने 33, नवीन ने 16 रन का योगदान दिया। चेस्टर इलेवन की ओर से हैप्पी ने तीन व चेतन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य को हासिल कर चेस्टर इलेवन ने फ्रेंड्स इलेवन को चार विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। लक्की ने 32, गगन ने 20 रन बनाए। फ्रेंड्स इलेवन की ओर से प्रदीप व रूप सिंह को दो-दो विकेट लेने में सफलता मिली।

Related posts