WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। आज हर घर में WhatsApp का इस्तेमाल हो रहा है। यहां तक यह ऑफिस के कम्यूनिकेशन का भी सबसे बड़ा टूल हो गया है। WhatsApp पर आप और हम तमाम तरह के कंटेंट शेयर करते हैं जिनमें फोटो, वीडियो, जरूरी फाइल और ऑडियो मैसेज शामिल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप पर अब हैकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है। व्हाट्सएप पर किसी के साथ फ्रॉड करना बहुत ही आसान हो गया है, क्योंकि WhatsApp पर आप और हम सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp के सबसे लोकप्रिय फ्रॉड के बारे में बताएंगे। इस स्कैम में आपके दोस्त ही आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp OTP स्कैम के बारे में विस्तार से…

इस स्कैम में स्कैमर सबसे पहले आपको आपके किसी दोस्त के नाम से ही एक मैसेज भेजते हैं जिसमें दावा किया गया होता है कि आपका दोस्त मुसीबत में है। कई बार ये हैकर्स आपके दोस्त के नंबर से ही मैसेज भेज सकता है। ये ठग आपके दोस्त की फोटो को डीपी में लगाकर आपको गुमराह करते हैं।

जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, वैसे ही आपके नंबर से हैकर के फोन में व्हाट्सएप चालू हो जाता है। दरअसल व्हाट्सएप को नए डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होती है जो कि हैकर आपसे मांग ही लेता है।

इसके बाद हैकर के कब्जे में आपका व्हाट्सएप अकाउंट हो जाता है। अब हैकर आपके नंबर से आपके दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज भेजकर उनसे पैसे मांगने और ब्लैकमेल जैसे कई फ्रॉड करता है।
तो इस तरह के स्कैम से बचने का यही रास्ता है कि किसी के साथ ओटीपी शेयर ना करें और व्हाट्सएप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर दें। इसके बाद ओटीटी के अलावा भी एक कोड की जरूरत होगी जो कि सिर्फ आपके पास ही होगा।

किसी से भी व्हाट्सएप पर पैसे भेजने या जरूरी जानकारी शेयर करने से पहले उसके नंबर की जांच जरूर करें, यदि नंबर आपको याद नहीं है तो पुरानी चैट चेक करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जिससे बात कर रहे हैं, वह वास्तव में आपका जानना वाला ही है या कोई ठग आपको चूना लगाने की कोशिश कर रहा है। ओटीटी शेयर करने की गलती किसी भी कीमत पर ना करें।