सावड़ा कुड्डू प्रोजेक्ट में सीटू का प्रदर्शन

रोहडू। सावड़ा कुड्डू परियोजना में शुक्रवार को सीटू के मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया। सुरंग निर्माण में लगे करीब पांच सौ मजदूरों को तीन माह से वेतन का भुगतान न होने पर सीटू ने परियोजना में धरना दिया। मजदूरों ने महाप्रबंधक के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी भी की।
वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संसार चंद खलास्टा तथा महासचिव अजय कुमार दुल्टा ने बताया कि सावड़ा कुड्डू परियोजना में करीब पांच सौ मजदूर सुरंग निर्माण का कार्य कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से मजदूर अपने परिवारों के साथ आए हुए हैं। उनके बच्चे भी यहीं स्कूलों में पढ़ रहे हैं। वेतन न मिलने के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी से दो चार होना पड़ रहा है। मजदूरों को अवकाश भत्ते भी नहीं दिए गए हैं। महंगाई के दौर में बिना वेतन के घर चलाना मुश्किल हो गया है। बार-बार मांग उठाने के बावजूद मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते मजदूरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। शुक्रवार को मजदूरों ने परियोजना में महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया। मजदूरों ने इस दौरान वेतन का भुगतान करने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान यूनियन के वित्त सचिव वेद प्रकाश जिंटा, राकेश कोटवी, अशोक शर्मा, अव्वल सिंह, सुरेंद्र मेहता, विजेंद्र दुल्टा, जसवंत खलास्टा, हरविंद्र दुल्टा, राजीव राय, प्रमोद शर्मा सहित कई मजदूर उपस्थित थे।
एचपीपीसीएल के महाप्रबंधक राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुरंग निर्माण कर रही कंपनी का कोई भी बकाया एचपीपीसीएल के पास नहीं है। कंपनी मजदूरों को वेतन नहीं दे रही है। मजदूरों की मांगें जायज हैं। इस मामले को लेकर शिमला में उच्च अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई गई है।

Related posts