
कंडाघाट (सोलन)। इलाके में एक साधु ने नशे की हालत में खासा हुड़दंग मचा दिया। बस चालक ने परेशान होकर बस को थाना कंडाघाट के बाहर लगा दिया। पुलिस ने साधु को उतार कर उसकी तलाशी की तो उसके पास से 500 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल चंद परिचालक एचआरटीसी बस नंबर एचपी-03-6031 ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी बस में एक नागा बाबा जिस ने नशा किया है, हुड़दंग मचा रहा है और सवारियों को परेशान कर रहा है। परिचालक ने बस थाना के बाहर रूकवा दी, जिस पर सह उप निरीक्षक दिलीप सिंह कर्मचारी के बस के पास गए तो बस के अंदर सीट नंबर दस पर एक साधु नशे की हालत में गाली गलौच कर रहा था। साधु से पूछने पर उनके अपना नाम नांगा बाबा मनमोहन गिरी बनखंडी महाराज मैहतपुर तहसील व जिला ऊना हाल रिहाइश कुटिया छदाया घर चुवाई तहसील आनी बताया। पुलिस ने साधू का बैग चैक किया तो उसमें से 500 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक प्रेम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।