
भराड़ी (बिलासपुर)। उपमंडल घुमारवीं के तहत डोहरू गांव में पिछले सात दिन से अंधेरा पसरा हुआ है। ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण यहां विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इस वजह से जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरत यह है कि सात दिन से विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा। अब ग्रामीणों ने विभाग के दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी है।
दधोल विद्युत उपमंडल के तहत डोहरू के लिए जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई होती है, वह खराब हो गया है। इस वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति ठप है। रात को पूरे गांव में अंधेरा पसर रहा है। जंगल के अंधेरे रास्ते से सफर करने को लोग मजबूर हो गए हैं। गांव के इंद्र सिंह पटियाल, बलदेव सिंह, जगदीश कुमार, बिहारी लाल, राकेश कुमार, सुख लाल, डंडु राम, बिरीया राम, इंद्र सिंह, जोगिंद्र कुमार व इंद्र सिंह ने बताया कि गांव के कई घरों में बिजली नहीं आ रही। रात को न तो पंखे चल रहे हैं और न ही कूलर। ऐसे में लोग उमस भरी गर्मी में तपने का विवश हो गए हैं। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता विद्यासागर भारद्वाज ने कहा कि ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से यहां दिक्कत है। जब तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं होता तब तक दूसरी जगह से सप्लाई देने की व्यवस्था की जाएगी।