
बॉलीवुड की हसीनाएं जितनी पश्चिमी सभ्यता की पोशाकों में अच्छी लगती हैं। उतना ही भारतीय संस्कृति की रिवायती पोशाकों में फबती है, जिसमें साड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है। जिसको बॉलीवुड हीरोइन और कई विदेशी महिला हस्तियां भी पसंद करती हैं। परन्तु साड़ी को अच्छे से संभालना हर किसी के बस की बात नहीं होती जिसके नतीजे के तौर पर साड़ी डाल कर उसको संभाल न सकने के कारण सबके सामने बालीवुड अभिनेत्रियां शर्मिंदा हुई हैं।
ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो गई हं। ऐशवर्या राय, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, श्री देवी और कैटरीना कैफ जैसी बेहद खूबसूरत हसीनाएं भी शामिल हैं। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हो कि कैसे अभिनेत्रियां साड़ी नहीं संभाल सकीं यहां तक कि कुछ विदेशी महिलाएं तो साड़ी के नीचे अंदरूनी कपड़े ही डालने भूल गईं।