साठ वर्ष की जाए सेवानिवृत्ति की आयु

बिलासपुर। हिमाचल राजकीय विशेष प्रमाणपत्र प्राप्त बुनियादी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से पंजाब की तर्ज पर सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष करने की मांग की है। संघ ने कर्मचारियों को सभी वित्तीय लाभ पंजाब वेतन आयोग के अनुसार देने की सिफारिश भी की है। संघ ने वीरभद्र सिंह को छठी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी होंगी।
मंगलवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में न्यायालय में चल रहे मामले के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सभी जिला इकाइयाें के अध्यक्षों और महासचिवों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान राज्य कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। शिमला से हरीचंद चंदेल को कोषाध्यक्ष, जबकि सोलन से दयाराम और मंडी से प्रेम ठाकुर को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इससे पहले दिल्ली में मेडिकल छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। दिवंगत छात्रा की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में प्रदेश महासचिव लाभ सिंह जमवाल तथा राजमल ठाकुर, रणजीत सिंह, राकेश कुमार, ईश्वर दास, प्रकाश ठाकुर, हरीचंद चंदेल, माधो प्रसाद, सरवण कुमार, सुशील, प्रेम सिंह ठाकुर, श्यामलाल, कुलवंत, दयाराम और प्रेम सिंह ठाकुर समेत कई अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

Related posts