
उरला (मंडी)। द्रंग क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अटल वर्दी योजना के तहत शीतकालीन सत्र में मिलने वाली गर्म यूनिफार्म का आवंटन अभी तक भी नहीं हो पाया है। ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ों स्कूलों के नौनिहाल गर्म वर्दी के इंतजार में है। सर्दी का जोरदार आगाज होते ही नौनिहालों को ठंड से बचाने के लिए अभिभावक बाजार से गर्म वर्दी खरीदने को मजबूर हुए हैं। उधर, यूनिफार्म आवंटन में लेटलतीफी को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने विभाग का कड़ा नोटिस लिया है। स्कूल प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला के प्रधान पूरन चंद, मिडल स्कूल सियून के प्रधान लेखराम ठाकुर, नागणी के प्रधान रमेश कुमार, नरेश कुमार ठाकुर सहित अभिभावकों में मान सिंह, दीप कुमार, ज्योति प्रकाश, पवन कुमार, रसालू राम, मनोहर सिंह, भाटकू राम, श्याम लाल, सुनील कुमार, राम सिंह, प्रेम सिंह, केसर सिंह, लाल सिंह, सुंदर सिंह और नेत्र सिंह सहित अन्य का कहना है कि सरकार ने अटल वर्दी योजना के तहत एक शैक्षणिक सत्र में दो नि:शुल्क यूनिफार्म उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है। द्रंग क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में स्कूली विद्यार्थियों को अभी तक गर्मियों में मिलने वाली यूनिफार्म उपलब्ध करवाई गई है। सर्दी की दस्तक शुरू हो जाने के बावजूद गर्म यूनिफार्म का वितरण अभी तक भी नहीं किया गया है। गुस्साए अभिभावकों के अनुसार जब सरकार द्वारा दो यूनिफार्म का प्रावधान किया गया है तो फिर मिलने में देरी क्यों। नौनिहालों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें मजबूरन गर्म कपड़ों की खरीददारी करनी पड़ रही है। कई निर्धन परिवारों के स्कूली विद्यार्थी ठंड में ठिठुर रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मांग उठाई है कि शीघ्र अतिशीघ्र वर्दी दी जाए। उधर, शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ब्रह्म दास का कहना है गर्म यूनिफार्म की सप्लाई जिला कार्यालय में आना शुरू हो गई है। शीघ्र ही सभी स्कूलों को यूनिफार्म वितरण कर दिया जाएगा।