सरकार को जनता की चेतावनी, चाहे तो हमे गोली मार दे सरकार पर हवाई अड्डा का विस्तारीकरण नहीं होने देंगे

सरकार को जनता की चेतावनी, चाहे तो हमे गोली मार दे सरकार पर हवाई अड्डा का विस्तारीकरण नहीं होने देंगे

गगल (कांगड़ा)। गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में शनिवार सुबह हजारों की संख्या में लोगों ने इच्छी से लेकर हवाई अड्डे तक लगभग 3 किलोमीटर लंबी मौन रैली निकाली। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि वे अपनी जमीन पर हवाई अड्डे का विस्तार नहीं नहीं देंगे। व्यापार मंडल के प्रधान देवेंद्र कोहली ने कहा कि गगल बाजार व्यापारिक दृष्टि से विकसित शहर है। इसका उजाड़ीकरण मंजूर नहीं है। ग्राम पंचायत गगल की प्रधान रेनू पठानिया ने कहा कि यहां पर छोटे-बड़े दुकानदार हैं। अपने परिवारों को पाल रहे हैं। इस हवाई पट्टी को ऊपर की तरफ खिसका दिया जाए या कोई अन्य विकल्प सरकार सोचे। कहीं और जगह बड़ा हवाई बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्वक तरीके से अपना रोष जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से उनके मन की बात तक नहीं पूछ रही की वे क्या चाहते हैं। लोगों के हित के लिए सरकार बात करे। संघर्ष समिति के प्रधान रजनीश मोना ने कहा कि हवाई अड्डे का विस्तारीकरण किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है। सरकार चाहे गोली मार दे, लेकिन देश की सेना के हाथों गोली खाना चाहेंगे। अपनी जमीन किसी भी सूरत में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए नहीं देंगे। इस मौके पर इच्छी की प्रधान कुसुम लता, उपप्रधान इकबाल सिंह, पूर्व प्रधान विजय कुमार, सहौड़ा के पूर्व प्रधान विजय कुमार, मटौर के प्रधान निर्मल सिंह, उपप्रधान संजीव कुमार काका और जसवीर चौधरी मौजूद रहे।

Related posts