
रामपुर बुशहर। रामपुर से पांच किमी दूर नोगली में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल में लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिसे से मिली जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार दत्तनगर से रामपुर की ओर आ रही थी। इसी दौरान नोगली पुल पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। जबकि वाहन चालक मौके का फायदा उठा कर फरार होने में सफल रहा। डीएसपी रामपुर आरपी जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि कार चालक मौके से फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।