गोपेश्वर। घाट प्रखंड के बैरासकुंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए स्वीकृत सेमा-बैरों मोटर मार्ग का निर्माण कार्य छह वर्ष बाद भी पूर्ण न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह पंवार का घेराव किया। मंत्री यहां विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए पहुंचे थे। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
कलक्ट्रेट में जुलूस की शक्ल में पहुंचे घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने पहले तो कलक्ट्रेट के सम्मुख प्रदर्शन किया, उसके बाद डीएम कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठ गए। सभा में ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने से बैरासकुंड क्षेत्र के करीब 30 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को अपने गांवों तक जाने के लिए मीलों दूरी नापनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क स्पेशल कंपोनेंट प्लान योजना के तहत 2006 में स्वीकृत हुई थी, लेकिन छह वर्षों के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान बैरों जगदीश पुरोहित ने कहा कि जिला प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण कार्य के लिए आश्वासन मिला, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण के लिखित आदेश मिलने तक ग्रामीण अनशन जारी रखेंगे। सोमवार को प्रधान बैरों जगदीश पुरोहित, गजपाल सिंह गुसाई और शंकर लाल, मायाराम पुरोहित अनशन पर बैठे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अनीता गौड़, कुसमा देवी, जगदीश प्रसाद, सुरेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह, कर्ण सिंह आदि मौजूद थे।