सड़क के लिए खोद डाली वन भूमि

कोटखाई (शिमला)। कोटखाई के अंतर्गत नगान में किसी रसूखदार व्यक्ति ने सड़क निकालने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि को ही खोद दिया है। गुप्त शिकायत के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके का दौरा किया तथा सड़क निर्माण के लिए वन भूमि खोदने की पुष्टि की है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के लिए जेसीबी लगाकर वन भूमि काटने की गुप्त शिकायत किसी व्यक्ति ने डीएफओ ठियोग को की। वन विभाग को शिकायत मिली कि एक रसूखदार व्यक्ति जेसीबी मशीन लगाकर वन भूमि पर सड़क निर्माण कर रहा है। सड़क निर्माण में वन भूमि के साथ-साथ पेड़ों को भी नुकसान हो रहा है। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया है। डीएफओ ठियोग ने रविवार को विभाग की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी। लेकिन, तब तक सड़क निर्माण कार्य बंद हो चुका था। मौके पर वन भूमि का कटान पाया गया है। लेकिन अभी तक मामले में डीआर नहीं काटी गई है। वन मंडल अधिकारी ठियोग पीसी वर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त शिकायत मिली कि नगान में कोई व्यक्ति जेसीबी मशीन से वन भूमि खोदकर सड़क निर्माण कर रहा है। इसके आधार पर रविवार को एक टीम मौके पर भेजी गई। मौके पर वनभूमि कटान पाया गया है। टीम मौके का जायजा ले रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी को भी मौके का जायजा लेने के निर्देश दे दिए गए हैं। मौके का पूरा जायजा लेने के बाद ही डीआर काटी जाएगी। मौके पर गई टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related posts