बनबसा। नेपाल में हिंदू स्वयं सेवक संघ प्रशिक्षण में बोलते हुए मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संघ प्रचार प्रमुख डा. मनमोहन वैद्य ने कहा कि भारत और नेपाल एकजुट होकर हिंदु संस्कृति का विश्व में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आरएसएस की रीति-नीति के बारे में विस्तार से बताया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कंचनपुर जिला मुख्यालय महेंद्रनगर में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को मुख्य अतिथि डा. वैद्य ने आरएसएस के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होेंने संघ द्वारा किए जाने वाले जनहित के कार्यों और मानव उत्थान के लिए संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। कहा कि आरएसएस न केवल हिंदू संगठन है वरन एक उच्चकोटि का सामाजिक संगठन भी है, जो समय-समय पर समाज तथा राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है। उन्होंने नेपाल हिंदू स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं की बैठक ली और समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। नेपाल आएसएस के सह प्रचारक रैवित कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में हिंदू संस्कृति के अलावा चरित्र विकास का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।