श्री सत्य साईं बाबा के आनंद विलास गए सीएम

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पुजारली में श्री सत्य साईं बाबा विद्यालय और भव्य मंदिर परिसर ‘आनंद विलास’ का निर्माण बाबा का स्वप्न था और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें आध्यात्मिक और शांत वातावरण में गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुजारली स्थित श्री सत्य साईं मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे। आयोजन तीन वर्ष पूर्व 15 अप्रैल, 2010 को श्री साईं बाबा के शिमला दौरे की स्मृति में किया जा रहा है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन का विशेष महत्व है, जो श्री सत्य साईं मिशन के लक्ष्य को आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगा। साईं बाबा ने देश में अनेक शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थान खोले और शिमला में इस प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की स्थापना से हिमाचल के लोगों को भी उनका आशीर्वाद मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि साईं बाबा के देश-विदेश में असंख्य भक्त हैं, जो मानव सेवा और वैश्विक बंधुत्व के संदेश का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने जन सेवा के लिए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा. श्याम सुंदर, प्रबंधन समिति के सदस्यों और भक्तों के प्रयासों को भी सराहा। सीएम ने संस्थान के शिक्षकों को भी सम्मानित किया।

Related posts