शिक्षा विभाग ने अगले चक्र में प्रवेश किया

डीडीहाट। नारायण नगर में चल रही फुटबाल प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय मिर्थी को शिकस्त देकर शिक्षा विभाग ने प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। इसी प्रतियोगिता का एक अन्य मुकाबला डीडीहाट और स्वामी क्लब नारायणनगर के बीच खेला बिना नतीजे के समाप्त हो गया।
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में शिक्षा विभाग ने केंद्रीय विद्यालय मिर्थी पर मैच की शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। वीरेंद्र कन्याल के शानदार गोल की बदौलत शिक्षा विभाग ने पहले हाफ की समाप्ति तक एक गोल की बढ़त बना ली। मुकाबले का दूसरा हाफ भी शिक्षा विभाग के ही नाम रहा। टीम के जीवन खोलिया ने शानदार गोल कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
मैच के अंतिम क्षणों में केंद्रीय विद्यालय मिर्थी के हरीश ने गोल कर कुछ रोमांच जरूर पैदा किया लेकिन उनका गोल उनकी टीम के काम न आ सका और शिक्षा विभाग ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। मुकाबले में जीवन सिंह, हरीश सिंह, कमल और मदन सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

Related posts