शिक्षा अभियान पर खर्च होंगे 67.80 करोड़

धर्मशाला : जिला में सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष में 67 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त केआर भारती ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न स्कूलों में 3 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से 116 कमरों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 78 कमरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों में 7 करोड़ 29 लाख रुपए की राशि व्यय करके 56112 मीटर चारदीवारी भी लगाई जा रही है जबकि एक करोड़ 84 लाख रुपए की राशि अन्य मुरम्मत कार्यों पर व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि 8वीं तक के विद्यार्थियों को अगले सत्र के लिए नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए की राशि व्यय करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 14 लाख रुपए अध्यापकों की विभिन्न श्रेणियों के प्रशिक्षण पर व्यय की जा रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जिला के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रहे 3407 अपंग विद्यार्थियों को आईईडी योजना के तहत विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा शिक्षित किया जा रहा है जबकि 40 बच्चों को घर में जाकर शिक्षित करने के लिए 2 स्वयंसेवी संस्थाओं को अधिकृत किया गया है जिन्हें 1073 रुपए प्रति छात्र मासिक मानदेय दिया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थियों के लिए निकटवर्ती स्कूल से मिड-डे मील प्राप्त करने का प्रावधान भी किया गया है।

इसके अतिरिक्त मेधावी छात्रवृत्ति योजना में जिला के 19 शिक्षा खंडों के 76 विद्यार्थियों को 8वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति देने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है जिनमें से 38 छात्र तथा 38 छात्राएं चयनित होंगी। श्री भारती ने अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम को अनुसंधान आधारित करवाने के साथ-साथ स्वच्छता विषय को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालयों की स्कूल प्रबंध समितियों से शीघ्र कार्यों के एग्रीमैंट करने का आह्वान किया ताकि आवश्यकतानुसार फंड उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करें।

Related posts