शाहिद से छिनी एक और फिल्म

यशराज और इम्तियाज की फिल्म के बाद अब अभिनेता शाहिद कपूर का पत्ता एक और फिल्म से साफ हो चुका है। फिल्मकार विशाल भारद्वाज कमीने का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। विशाल से जुड़े लोगों की मानें तो इस फिल्म में विशाल शाहिद की बजाए इमरान खान को लेना चाहते हैं। मटरू की बिजली का मंडोला फिल्म की शूटिंग के दौरान ही विशाल इमरान को बेहद पसंद करने लगे हैं। उन्होंने यह बात औपचारिक तौर पर भी अपने इंटरव्यू में कई बार कही है कि उन्होंने अब तक जितने भी अभिनेताओं के साथ काम किया है उनमें इमरान के साथ काम करने का उनका अनुभव सबसे शानदार रहा है। शाहिद को अब अपने कॅरियर की चिंता करनी चाहिए। एक के बाद एक फिल्म छिनना उनके लिए अच्छी बात नहीं है। अब देखते हैँ कि शाहिद का कॅरियर कब पटरी पर आता है।

Related posts