
कपकोट । विवेकानंद विद्या मंदिर हिचौड़ी ने बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तरीय मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। प्रबंधक जीवन सिंह शाही और प्रधानाचार्य कृष्णवर्द्धन जोशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री शाही ने कहा कि अव्वल रहे छात्रों का अनुकरण कर अन्य छात्र भी आगे बढ़ सकते हैं।
विद्यालय सभागार में श्री शाही ने छात्रों से अनुशासन को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील की। इंटर की बोर्ड परीक्षा में 85.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कैलाश बसेड़ा ने राज्य में 24वां स्थान प्राप्त किया था। हाईस्क्ूल में अभिषेक पाठक ने 22वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अन्य मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री जोशी ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया। बच्चों से और अधिक मेहनत करने को कहा। संचालन ललित चंद्र लोहनी ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र कपकोटी, बिशन गड़िया, दीवान सिंह ऐठानी, मनोज खोलिया, जगदीश सुरकाली, राकेश महर, अनीता धपोला, बलवंत पपोला, हेम पांडे, चंद्रशेखर पांडे, विनोद पांडे, हरीश आदि मौजूद थे।