विनबा खड्ड में मिला अज्ञात शव

बैजनाथ (कांगड़ा)। उपमंडल के चोबू गांव के समीप विनबा खड्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पूर्व प्रधान सुरेश राणा की सूचना पर घटनास्थल का दौरा कर शव को कब्जे में ले लिया। इसके उपरांत शव को उपमंडलीय चिकित्सालय में शिनाख्त के लिए रख दिया है। अभी तक करीब 38 वर्षीय मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव खड्ड में औंधे मुंह पड़ा हुआ था और मृतक ने टी शर्ट व निक्कर पहनी हुई है। गांव में शनिवार देर शाम को खड्ड में शव होने की खबर फैल गई और रविवार सुबह ही पुलिस को सूचित किया जा सका। अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति खड्ड को पार कर रहा था और अचानक पांव फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया होगा। गांववासियों के अनुसार घटनास्थल के समीप से ही बल्ह से बाबा काठक को रास्ता जाता है। शव के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। थाना प्रभारी राजिंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related posts