विद्युत बोर्ड पेंशनर्स ने मांगा पांच फीसदी भत्ता

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बिलासपुर जिला इकाई ने प्रदेश के विभिन्न विभागों के पेंशनरों की तर्ज पर विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स को भी 5 फीसदी भत्ता जल्द देने की मांग की है। संगठन ने प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बोर्ड को 700 करोड़ रुपए का पैकेज देने का स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया है।
मंगलवार को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बशीर मोहम्मद दुर्रानी की अध्यक्षता में शहर के डियारा सेक्टर स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चरचा की गई। विद्युत बोर्ड से चिकित्सा भत्ते के विकल्प के आदेश जारी करने, पे-ग्रेड की फिक्सेशन के आदेश जल्द लागू करने, कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशनर्स की पेंशन में क्रमश: 5, 10 व 15 फीसदी वृद्धि करने तथा पंजाब की तर्ज पर पेंशनरों को दो वर्ष के अंतराल पर यात्रा भत्ता देने की मांग भी उठाई गई।
बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा गया कि टीडीएस से संबंधित कोई ब्योरा भी पासबुक में नहीं दर्शाया जाता। यदि बैंक की कार्यप्रणाली में सुधार न हुआ तो सभी पेंशनर अपने खाते वहां से बंद करके दूसरे बैंकों में खुलवा लेंगे। बैठक में गुरदेव कौशल, सुर्जन सिंह, बद्रीदास गुप्ता, प्रेम सिंह, गंगाराम, सुंदरलाल, कृष्णलाल, बालक राम, रामपाल, एके सुहिल, रच्छपाल सिंह, बुद्धि सिंह, रूपलाल, बीआर भाटिया, निक्की देवी, कमल किशोर गौतम, लक्ष्मण दास, रोशनलाल, बंसीराम ठाकुर, रमेश चंद, जगतपाल शर्मा, प्रेम केशव, शिवराम, अनिल, जगतराम व लेखराम ठाकुर आदि ने भाग लिया।

Related posts