विकास देखकर बौखलाई भाजपा : नंदलाल

रामपुर बुशहर। मुख्य संसदीय सचिव एवं रामपुर के विधायक नंदलाल ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इनके अलावा अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी लोगों के घर-घर जाकर प्रतिभा सिंह के लिए समर्थन मांगा। नंदलाल ने कहा कि कांग्रेस ननखड़ी क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से किए गए पांच माह के विकास कार्य को देखकर भाजपा बौखला गई है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के रामपुर दौरे को एक नाकाम दौरा करार दिया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष केहर सिंह खाची ने भी बुधवार को सराहन जोन, बाहली, झाकड़ी तथा डंसा जोन में प्रतिभा सिंह के लिए प्रचार किया। जबकि, बाहली जोन के प्रभारी बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ गिंछा, शंगराल, पैई, शैली और पलजारा में कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इसके अलावा खोलीघाट जोन के प्रभारी मेलाराम मेहता, डंसा जोन के प्रभारी वेद प्रकाश और झाकड़ी जोन के प्रभारी हरि दास राठौर ने भी अपनी टीम के साथ गांव-गांव लोगों से मिल कर कांग्रेस के लिए प्रचार किया। इसके अलावा साहिब सिंह मेहता, राजीव ठाकुर, ज्ञान मेहता, कमला नेगी, देवेंद्र ठाकुर, राजेंद्र चौहान, रामदयाल सोनी, रामदयाल चौहान, बृजलाल, प्रोमिला मेहता, पुष्पा देवी, भूपेश धीमान, सुभाष मंगलेट, वीरेंद्र धांटा, ग्रामीण बैंक के चेयरमैन देवी सिंह जिस्टू, मोहन चौहान, पदमा नेगी, जैनम चंदेल, सुंदरा भंडारी, मुरत सिंह और पदमा देवी सहित अन्य कांग्रेसियों ने विभिन्न स्थानों में टोलियां बनाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया।

Related posts