बिलासपुर। सदर थाना पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है। पुलिस कर्मचारी नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन सवारों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही चेताया भी जा रहा है कि यदि दोबारा नियमों की अवहेलना पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक रूप लाल कथानिया ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वह यातायात नियमों की पालना करें। इसके अलावा सभी वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे। यदि फिर भी नहीं माने तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और वाहनों को जब्त तक कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने, क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाने, सिग्नल देने पर भी नहीं रुकने की गलती भूलकर भी करें। जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी सहायता से चालान किए जा रहे हैं।