लोक निर्माण विभाग की मशीनरी की हो रही बेकद्री

चंबा। सरकारी एवं अर्द्धसरकारी चालक-परिचालक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान महान सिंह की अगुवाई में उपायुक्त सुनील चौधरी से मिलकर मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंडल चंबा को कुछ समय पहले जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी नंबर एचपी-73-1577 उपलब्ध करवाई गई थी। मात्र 50 घंटे काम करने के बाद यह मशीन लगभग डेढ माह से वर्कशाप परेल में खड़ी है। वर्कशाप में विभाग की कई मशीनें मरम्मत के लिए खड़ी हैं। विभाग के अधिकारी बजट का अभाव व कागजी कार्यवाही पूरी न होने की बात कह रहे हैं। इस कारण महंगी मशीनरी की बेकद्री से विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। संघ के जिला प्रधान महान सिंह ने बताया कि डोजरों पर हेल्पर व ट्रकों पर क्लीनर नहीं है। उन्होंने मांग की है कि इन पदों को शीघ्र भरा जाए। लोक निर्माण के विश्राम गृह अनैक्सी में विस्तरों और कमरों की हालत काफी दयनीय हो गई है। इस कारण यहां पर चालकों को रात को ठहरने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने मांग की कि कमरों की हालत में सुधार किया जाए। यह भी मांग की कि परेल में चालक व परिचालकों को रहने की व्यवस्था की जाए। मशीनरियों की मरम्मत करवाने के लिए भरमौर, पांगी, सिहुंता, सलूणी व बैरागढ़ से चालक-परिचालक यहां पहुंचते हैं। यहां पर ठहरने की व्यवस्था न होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इन मांगों को विभाग के समक्ष कई बार उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि 15 दिन के अंदर मांगों को पूरा किया जाए। कहा कि ऐसा न होने पर संघ द्वारा कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related posts