
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। मोबाइल पर लाटरी निकलने का फोन आए तो संभल जाएं। ऐसा करने वाला कोई ठग भी हो सकता है। आपकी सावधानी आपको लुटने से बचा सकती है। ऐसे ही एक मामले की शिकायत थाना देहरा में की गई है।
देहरा निवासी जोगिंद्र पाल ने पुलिस में शिकायत पत्र देकर कहा है कि उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी 25 लाख की लाटरी निकली है। लेकिन लाटरी लेने के लिए उन्हें फीस के तौर पर 25 हजार रुपए बैंक खाता नंबर 30376712473 में जमा करवाने होंगे। उसके बाद आपको 25 लाख का चेक भेज दिया जाएगा। इस पर जोगिंद्र ने पुलिस में शिकायत कर दी है। उनका कहना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राजेश कुमार बताया है। उधर, डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह के फोन आने पर गौर न करें तथा लाटरी के झांसे में आकर किसी के अकाउंट पर कोई धनराशि जमा न कराएं।