
रोहडू। राज्य स्तरीय रोहडू मेले का आयोजन रोहडू बाजार में ही किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में हुई मेला कमेटी की सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक में एसडीएम रोहडू यशपाल वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि मेले के लिए स्टाल का आवंटन नगर के बाजार में ही किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों के चयन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने की।
बीस अप्रैल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोहडू मेले को लेकर मेला कमेटी की सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक शुक्रवार को विधायक मोहन लाल ब्राक्टा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर एसडीएम यशपाल सिंह वर्मा ने कहा कि रोहडू मेला हर वर्ष की तरह बाजार में ही करवाया जाएगा। मेले में लगने वाले बिक्री स्टाल रोहडू बाजार में ही लगेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किए जाएंगे। मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो सौ से अधिक कलाकारों के आवेदन पहुंच गए हैं। कलाकारों के आवेदन 15 अप्रैल तक लिए जाएंगे। सभी कलाकारों को मौका देना संभव नहीं है। इसलिए लोकल कलाकारों को मेले में प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर दास छवारू, ब्लाक महासचिव दिनेश चौहान, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र खुराना, ब्लाक वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह ठाकुर, वन निगम के निदेशक सुरेंद्र रेटका, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुखदेव चौहान, पार्षद ऊषा शर्मा, ब्लाक कार्यालय सचिव सोहन लाल चौहान, गीता नेगी, किरण दत्ता, पुष्पा कालटा, अरविंद तेगटा, रविंद्र ठाकुर सहित उपसमिति के कई सदस्य उपस्थित थे।