अल्मोड़ा। बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन की चौघानपाटा में हुई बैठक में वक्ताओं ने बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षितों को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समस्याएं हल नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वक्ताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में व्यायाम शिक्षकों के कई पद काफी लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। सरकार को इन पदों पर बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देनी चाहिए। लंबे समय से बीपीएड और एमपीएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति नहीं देने पर रोष व्यक्त किया गया। चेतावनी दी कि समस्याएं हल नहीं हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। अध्यक्षता करते हुए संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुंदर धौनी ने बीपीएड और एमपीएड बेरोजगारों से संगठित रहने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षितों की मांगों को लेकर देहरादून में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री को समस्याओं से अवगत कराया गया। बैठक में प्रदेश सह सचिव रमेश पडियार, मंडल प्रभारी भूपेश धपोला, प्रदेश संरक्षक देवेंद्र कोरंगा, जिलाध्यक्ष अनिल कपूर, जिला संरक्षक मदन नेगी, मनीष जीना, राजेंद्र रौतेला, रवींद्र कोहली, हेम जोशी, कुंदन बिष्ट, मुकुल, विमला करायत, तारा बिष्ट, मीनाक्षी बोरा, जया गुरुंग, एचएस मेहरा मौजूद थे।