
चंबा। जिला में उचित मूल्य की दुकानों में रेट लिस्ट न लगाने वालों पर गाज गिर सकती है। इसके अलावा राशन का रिकार्ड दुरुस्त न करने वाले और राशन आवंटन में हेरा फेरी करने वाले डिपो होल्डरों के खिलाफ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक उचित मूल्य की दुकानों में राशन में हेरा-फे री करने वाले डिपो होल्डरों पर विभाग पैनी नजर रखे हुए। कोई व्यक्ति राशन में गड़बड़ी करता पाया गया तो विभाग द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक आरके चड्ढा ने बताया कि जिला भर के सभी डिपो होल्डरों को उचित मूल्य की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिन डिपो होल्डरों ने रेट लिस्ट नहीं लगाई है वे शीघ्र रेस्ट लिस्ट डिपो के बहार टांग दे। ऐसा न करने की सूरत में डिपो होल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने डिपो होल्डरों को आदेश जारी कि वे राशन का सारा रिकार्ड दुरुस्त करके रखें। राशन के मापतोल या राशन आवंटन में हेरा फेरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएफसी आरके चड्ढा ने समस्त डिपो होल्डर्ज को आदेश दिए हैं कि तय समय पर उपभोक्ताओं को राशन वितरित करें। इसके अलावा उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करें। विभाग की निरीक्षण टीम जिला भर के डिपुओं में निरीक्षण कर रही है। उपभोक्ताओं के साथ कोताही बरतने वालों के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।