रिटायर्ड अधिकारियों की नियुक्ति का विरोध

घुमारवीं (बिलासपुर)। हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ ने बोर्ड परीक्षाओं में सेवानिवृत्त अधिकारियों की पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती करने के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। संघ का कहना है कि इस पद के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियाें की नहीं, बल्कि वरिष्ठ प्राध्यापकों व प्रधानाचार्यों की ड्यूटी लगानी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश प्राध्यापक संघ बिलासपुर इकाई के प्रधान सतीश शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान अमित कौशल, सलाहकार सुरजीत ठाकुर, तिलक शुक्ला, बलदेव शर्मा, सतीश महाजन, सुरेश ठाकुर, मनु गौतम, डा. प्रेम, गुरवचन, राजेश भोगल, अनिल, पवन व डा. रमेश ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों को बोर्ड परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में तैनाती नहीं करनी चाहिए, बल्कि वरिष्ठ प्राध्यापकों व प्रधानाचार्यों की अध्यक्षता में पूर्व की भांति ही उड़दस्तों का गठन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड को अध्यापकों की निष्ठाओं पर संदेह है तो परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक, उपाधीक्षक, पर्यवेक्षक का कार्य के साथ मूल्यांकन कार्य भी इन्हीं सेवानिवृत्त अधिकारियों से करवाना चाहिए। उन्होंने हैरानी जताई कि बोर्ड की ओर से प्राध्यापकों की समस्याओं का समाधान तो नहीं किया जा रहा है, लेकिन प्राध्यापकों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का कार्य बखूबी निभाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के इस तरह के रवैये को सहन नहीं किया जाएगा।

Related posts