शिमला। जिला प्रशासन ने नए राशन कार्ड बनवाने वाले फार्म में आधार कार्ड और बैंक खाता नंबर को लिखना अनिवार्य किया है, लेकिन शहर में बांटे जा रहे फार्मों में कहीं भी आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर लिखने को कॉलम नहीं बनाया गया है। इस कारण लोगों को राशन कार्ड बनवाने के लिए फार्म भरते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार राशन डिपो या जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के पास जाना पड़ रहा है।
उपायुक्त ने मार्च 2013 में राशन कार्ड बनवाने वाले फार्म पर आधार नंबर लिखने के आदेश दिए हैं, लेकिन संबंधित विभाग ने जून 2012 में दो लाख फार्म छपवा लिए थे। इसमें आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर का कहीं भी उल्लेख नहीं है। अब आधार कार्ड नंबर को अनिवार्य करने के बाद विभाग ने पुराने छापे गए फार्मों में एक नया कॉलम बनाकर नंबर लिखने को स्थान बनाया गया है। लेकिन जिन लोगों ने फार्मों में संशोधन होने से पूर्व ये फार्म ले लिए हैं। उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। राशन डिपो संचालक ऐसे उपभोक्ताओं को फोन कर आधार कार्ड नंबर और बैंक खाता नंबर लिखने के लिए वापस बुला रहे हैं।