हमीरपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का सर्वर बहाल हो गया है। अब जिले के लाखों राशनकार्ड धारक डिपुओं में सस्ता राशन ले सकेंगे।
अक्तूबर का कोटा भी नवंबर में मिल जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को बाहरी बाजार से दालें, तेल और अन्य खाद्य सामग्री महंगे दामों पर खरीदने से राहत मिलेगी।
जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर में खराबी के चलते जिले में उचित मूल्य की कुछ दुकानों में राशन नहीं मिल पा रहा था। अब सर्वर की खराबी को ठीक कर इसे बहाल कर दिया गया है।
जिला नियंत्रक ने कहा कि जो उपभोक्ता इस माह अपना राशन नहीं ले पाएंगे, उन्हें सरकार ने नवंबर में भी अक्तूबर 2023 का कोटा देने का निर्णय लिया है। जिला नियंत्रक ने राशनकार्ड धारकों से पुन: आग्रह किया है कि वे 31 अक्तूबर तक अपने राशनकार्ड के हर सदस्य का ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी न करवाने से किसी उपभोक्ता को राशन लेने में परेशानी आएगी तो उसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे।