मिड-डे-मील वर्कर्स ने मांगी वेतन में बढ़ोतरी

रोहडू। इंटक से संबंधित मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की बैठक लोनिवि रेस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता इंटक प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने की। इस मौके पर मिड-डे-मील वर्कर्स ने विभिन्न मांगों को उठाया। मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन रोहडू की प्रधान मीरा कायथ ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें मुख्य रूप से मिड-डे-मील वर्कर्स को आठ साल पूरा होने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में नियुक्ति देने, वर्कर्स को दैनिक वेतन भोगी का दर्जा देने की मांग उठाई गई है। उन्होंने बताया कि वर्कर्स से रोजाना चार से छह घंटे काम लिया जा रहा है। लेकिन, मिड-डे-मील वर्कर्स को मात्र एक हजार रुपये वेतन दिया जा रहा है। कम वेतन में घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। इसलिए वर्कर्स को कम से कम 4500 रुपये वेतन दिया जाए। अवकाश में वेतन नहीं काटा जाए। उन्होंने बताया कि मिड-डे-मील वर्कर्स को नियमित करने के लिए कोई भी नीति नहीं बनाई गई है। वर्कर्स के साथ अब तक सरकार ने अन्याय किया है, इसलिए आठ साल तक का कार्यकाल पूरा कर चुके वर्कर्स को नियमित किया जाए। वर्कर्स को शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। मिड-डे-मील वर्कर्स को मनमाने ढंग से रोजगार से हटाने की प्रक्रिया बंद की जाए। इस अवसर पर रोहडू इंटक के प्रधान मुंशी राम शर्मा, वेद प्रकाश सहित यूनियन के कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts