मानदेय की राशि न बढ़ने से गुस्से में यूनियन

बागेश्वर। आल इंडिया सेंट्रल काउंसलिंग आफ ट्रेड यूनियन (एक्टू) से संबद्ध आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के ब्लाक सम्मेलन में राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरी गई। वक्ताओं ने कहा कि मानदेय की राशि दोगुना करने की घोषणा पर आज तक पूरी नहीं हुई है। ब्लाक इकाई के लिए लीला आर्या को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया।
तहसील परिसर में यूनियन के प्रदेश महामंत्री कैलाश पांडे ने कहा कि महिला कामगारों के श्रम का शोषण हो रहा है। केंद्र और राज्य सरकार आंगनबाड़ी वर्करों से हर तरह के कार्य ले रही है। उसके बदले उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन और शीत कालीन अवकाश, बीमा, पेंशन देने की मांग प्रमुखता से उठी। राज्य कमेटी सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपेक्षा केंद्र सरकार को लोक सभा चुनाव में भारी पड़ेगी। इस अवसर पर ब्लाक इकाई के लिए मरियम डेविड उपाध्यक्ष, गीता पांडे सचिव, राहिला तबस्सुम, नीमा गोस्वामी, सोनू आर्या को संयुक्त सचिव और वकी रावल को कोषाध्यक्ष चुना गया। संचालन गीता पांडे ने किया। इस अवसर पर हेमा कांडपाल, मुन्नी आर्या, हेमा कांडपाल, मोहनी पर्वतीय, निर्मला रावत, मंजू, अनीता आदि मौजूद थे। अंत में शराब विरोधी आंदोलन चलाते दिवंगत हुईं संगीता मलड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

Related posts