
सलूणी चंबा। ग्राम पंचायत सलूणी में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। एसएचओ किहार विश्वास बालिया ने इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे की हालात में वाहन न चलाएं। ओवरलोडिंग न करें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि कोई वाहन चालक किसी महिला को वाहन में बैठाता है तो वह उसे उसके घर तक पहुंचाए। महिलाओं को अनजान या सुनसान जगह पर न छोडे़ं। इस मौके पर टैक्सी चालकों ने मांग की कि भांदल में काम कर रही गुजरात कोस्टल कंपनी में जो निजी वाहन लगे हैं उन्हें बंद किया जाए। उन्हाेंने कहा कि इससे उनके रोजगार पर विपरीत असर पड़ रहा है। एसएचओ ने इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर जगदीश वर्मा, रितेश, देसराज, राकेश, जयकिशन, रमेश, विरेंद्र, धर्म चंद व सुभाष मौजूद रहे।