
करसोग (मंडी)। जिला स्तरीय करसोग नलवाड़ मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। लोक गायक नरेश भारद्वाज और लोक गायिका कली चौहान ने उम्दा प्रस्तुतियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। संध्या में एसडीएम करसोग सुदेश मोक्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार नरेश ने कृष्ण भजन से आगाज करते हुए रामपुर चल मेरी सजनी, लाड़ी सरजुए, तेरा मेरा प्यार अड़िए, रौंदे लागे चैखिए, आए लोड़ी तू लवी रे मेले सिवादासिए, भेडां तेरीयां आदि गानों से बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। जबकि रेडियो कलाकार एवं लोक गायिका कली चौहान ने अपनी नाटियों से खूब समां बांधा। उन्होंने सेओ लागे समुंदरे, खाये लोणी टोकरू मामा ताती जलेबी, नीरू चाले घूमदे आदि नाटियों से लोगों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं रोहित सागर ने तेरा मेरा प्यार अड़िए बचपनो रा, बुरा नी मानणा मेरी बातों रा, म्हारेलागा दिलड़ू, चमन चौहान ने अंखे लांदे काजला हाय मीरा राणिए, रेणुए हाए जुल्फा तेरी, पल पल न माने टिंकू, शेला लागा दे कंबला, हेमचंद हरनोट ने लागा माहूं नागा रा मेला, म्हारे गांव लागी जातरा, आया पाणी रा छाल्ला, भीमा काली ग्रुप ने उबैं चोली बुशेहरा, नीरू चाले घुमदे, विमला वर्मा ने मोर नाचे पारले जंगलै, राधा राछानंदे झुकका, किंदे चाले झुरिए गीत सुनाए। वहीं मोहन गुलेरिया ने कुंजू-चंचलो, मेरा तेरा प्यार बचपनों रा तथा पंजाबी गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मंडी के हास्य कलाकार राकेश शर्मा ने अपने चुटकुलों से लोगों को लोटपोट किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के साथ बीडीओ दिप्ति कपूर, सीमा बंटा, नायब तहसीलदार रवींद्र सिंह, धन्ना लाल महाजन, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।