
आगरा। देश के युवा जहां पाश्चात्य संस्कृति के दीवाने हुए जा रहे हैं, वहीं विदेशी भारतीय संस्कृति में शांति की तलाश में पहुंच रहे हैं। करीब तीस सदस्यीय अमेरिकन छात्र-छात्राओं का दल शनिवार को शहर पहुंचा। सभी छात्राएं भारतीय साड़ी व आभूषण से धारण किए हुए थीं। छात्र भी भारतीय परिधान में थे।
ताज महल देखने पहुंचे दल का महापौर इंद्रजीत आर्य ने शिल्पग्राम में भव्य स्वागत किया। अमेरिकन छात्र-छात्राओं को मुगलिया तहजीब से रूबरू कराया गया। सभी छात्र-छात्राएं अमेरिका के स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू जर्सी के हैं। यह सभी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व मथुरा के जीवा इंस्टीट्यूट के निदेशक सत्यनारायण दास के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति चिरपरिचित होने आए हैं। यह दल तीन माह तक वृंदावन में रहेगा। विभिन्न धार्मिक स्थलाें के भ्रमण के साथ गांव की गलियों से भी रूबरू भी होंगे।
शनिवार को अमेरिकन छात्र-छात्राओं ने ताज महल देखा। उसके बाद दल आगरा फोर्ट पहुंचा। इसके बाद यह लोग फतेहपुर सीकरी का रुख करेंगे। वहां से फिर वृंदावन। सभी छात्र भारतीय संस्कृति के कायल दिखे।