भारतीय अंपायर ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया!

चेन्नई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया। लेकिन कहा जा रहा है कि भारत हारा नहीं, हराया गया है। भारत को पाक टीम ने नहीं हराया बल्कि अपने ही देश के अंपायर ने हराया।

सूत्रों के अनुसार भारतीय अंपायर एस. रवि के कुछ विवादास्पद फैसलों के चलते भारत पहला वन डे क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से हार गया। न्यू जीलैंड के बिली बोडेन और एस. रवि रविवार के मैच के मैदानी अंपायर थे। सीरीज के इस पहले मैच में भारतीय अंपायर के कुछ फैसले टीम इंडिया टीम के खिलाफ गए। भारत को रवि की खराब अंपायरिंग का सामना सबसे पहले पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में करना पड़ा। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंद कर रहे थे।

उनकी पहली गेंद नासिर जमशेद के बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराते हुए पहली स्लिप में वीरेंद्र सहवाग के पास पहुंची, जिन्होंने इसे लपक लिया। भारतीय टीम की ओर से पहले एलबीडब्ल्यू और फिर कैच की अपील की गई, लेकिन रवि ने इसे ठुकरा दिया। उस समय जमशेद 24 रन बनाकर खेल रहे थे।

गौरतलब है कि जमशेद ने नॉटआउट सेंचुरी जड़ी। अश्विन ने इसके बाद पारी के 28वें ओवर में यूनुस खान के खिलाफ भी एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन इस बार भी रवि का फैसला टीम इंडिया के खिलाफ गया। यूनुस खान ने इसके बाद 58 रन बनाए। दोनों ने उस समय तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की जब पाकिस्तान की टीम 21 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। वैसे पिछले कुछ समय से भारतीय अंपायर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और यही कारण है कि आईसीसी के एलीट पैनल में कोई भारतीय अंपायर नहीं है।

पूर्व भारतीय कप्तान एस. वेंकटराघवन एलीट पैनल में शामिल अंतिम भारतीय अंपायर थे, लेकिन उनके रिटायर होने के बाद कोई भारतीय इस सूची में जगह नहीं बना पाया है। आईसीसी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में चार भारतीय अंपायर शामिल हैं। रवि के अलावा सुधीर असनानी, विनीत कुलकर्णी और सी शमसुद्दीन हैं।

Related posts