लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में भाजपा 13 मार्च को अनुराग सिंह ठाकुर को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार चुकी है। इतना ही नहीं, भाजपा कार्यकर्ता अब अनुराग के लिए प्रचार करते-करते मतदाताओं के घर द्वार पहुंच रहे हैं, इसके विपरित कांग्रेसियों को अभी अपना दूल्हा (प्रत्याशी) नहीं मिल पाया है। भाजपा ने अनुराग ठाकुर को लगातार पांचवीं बार टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस सियासी दिग्गजों के बावजूद असमंजस में है। भाजपा प्रत्याशी तय होने के 15 दिन बाद भी कांग्रेस में टिकट की उलझन है। हमीरपुर से कांग्रेस की ओर से किसी बड़े दिग्गज ने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने टिकट के लिए इच्छा जाहिर नहीं की है।
बताया जा रहा है कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले पांच नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। कुछ अन्य नेता भी दौड़ में हैं, लेकिन अनुराग ठाकुर के सामने किसे उतारा जाए, यह कांग्रेस हाईकमान तय नहीं कर पा रहा। कुल मिलाकर भाजपा प्रचार में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी भी चुनावी चेहरे के इंतजार हैं। वहीं, कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनावों के साथ ही सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ में होने वाले उपचुनाव के लिए भी टिकट आवंटन किसी चुनौती कम नहीं होगा।