‘भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा जो दिखता है वह है नहीं’

‘भाजपा की चाल, चरित्र और चेहरा जो दिखता है वह है नहीं’

नई दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को चुनाव प्रचार अभियान की कमान सौंपे जाने और उसके बाद वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पार्टी के वरिष्ठ पदों से इस्तीफे को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा जो दिखता है वह है नहीं। पार्टी ने इस सवाल पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया कि क्या लालकृष्ण आडवाणी नरेन्द्र मोदी से ज्यादा धर्मनिरपेक्ष हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि हमें इस बारे में बहुत ज्यादा टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है सारा खुलासा भाजपा नेता ने अपने पत्र में कर दिया है। हम वर्षो से कहते चले आ रहे थे कि इस पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा जो दिखता है वह है नहीं।’’

उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा ‘‘ 1925 से अब तक के घटनाक्रमों ने यह दिखाया है कि ये लोग ‘एंटी पोलिटिकल हैं। उन्होंने कहा, कुछ लोग पोलिटकल होते हैं । कुछ लोग नान पोटिकल होते है और कुछ एंटी पोलिटकल होते हैं। ये लोग एंटी पोलिटकल है। बब्बर इस सवाल को टाल गए कि आडवाणी और मोदी में क्या अंतर है ।

उन्होंने इस सवाल पर आश्चर्य जताया कि मोदी देश को कैसे स्वीकार हो सकते हैं जब वे अपनी पार्टी भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच ही मान्य नहीं हैं। बब्बर ने चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन की संभावनाओं के बारे में पूछे गये सवालों को भी कोई खास तवज्जो नहीं दी।

Related posts