भाई और भतीजे पर चाकू से हमला

रामपुर बुशहर। नोगली में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई और भतीजे पर चाकू से जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। इससे बड़े भाई के पेट और भतीजे की छाती के पास गहरा घाव आया है। दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। झगड़े की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है। जानकारी के मुताबिक नोगली निवासी हरीश गुप्ता का अपने बड़े भाई राजकुमार के साथ किसी को बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस बीच राजकुमार का बेटा मनोज भी वहां पहुंचा। दोनों हरीश को समझाने लगे, लेकिन वह और भड़क उठा। इस दौरान गुस्से-गुस्से में हरीश अपने कमरे में गया और चाकू लाया। पहले उसने चाकू से राजकुमार पर वार किया और फिर अपने भतीजे मनोज पर। दोनों को जख्मी करने के बाद हरीश मौके से भाग निकला। करीब साढ़े आठ बजे किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना से प्रोबेशनर एसएचओ रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर गई और दोनों घायलों को तुरंत खनेरी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बाप-बेटे को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। इनमें मनोज की हालत गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
डीएसपी सुनील नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना में चाकू से राजकुमार के पेट और मनोज के छाती के पास गहरा घाव हुआ है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरीश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है। जांच में सामने आया है कि इसी विवाद के कारण आरोपी ने अपने भाई और भतीजे से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

Related posts