बीस साल बाद के लिए बन रहा पार्किंग प्लान

शिमला। बीस साल बाद यानी 2033 तक राजधानी में पार्किंग की किल्लत न हो, इसके लिए विशेष प्लान बनाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग इसका खाका बना रहा है। पार्किंग सुविधा के अभाव में शिमला में प्रभावित हो रहे पर्यटन कारोबार के मद्देनजर ठोस योजना बनाने की तैयारी है।
शहर में विभिन्न स्थलों पर बहुमंजिला पार्किंगों का निर्माण कर समस्या का समाधान किया जाएगा। शहर के मुख्य द्वारों पर ही सैलानियों को पार्किंग सुविधा मुहैया करवाई जाएगी ताकि उन्हें शहर के भीतर पार्किंग के लिए भटकना न पड़े। वर्तमान में पार्किंग सुविधा के अभाव में सैलानियों से पार्किंग संचालक मनमानी लूट कर रहे हैं। योजना के तहत बीस साल बाद शिमला में लोकल गाड़ियों व पर्यटक वाहनों को पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। पार्किंगों के लिए जल्द ही साइटों के चयन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विभाग पार्किंग निर्माण योजना के लिए फंड की व्यवस्था के लिए भी मंथन कर रहा है।

भविष्य में हल होगी पार्किंग समस्या : पांडा
शिमला में पार्किंग की समस्या का दूरगामी समाधान ढूंढने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर काम किया जा रहा है। इसे लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक भी हुई है। पार्किंग निर्माण के लिए साइटों के चयन व फंड की व्यवस्था की जा रही है।
– सुभाशीष पांडा
प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी

Related posts