
रोहडू। क्षेत्र में बिजली के अघोषित कटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोहडू, जुब्बल तथा सरस्वतीनगर क्षेत्र में रोजाना दर्जनों बिजली कट लग रहे हैं। इसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कटों के कारण वार्षिक परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है। विद्युत बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति लोगों में भारी रोष है।
बिजली के अघोषित कट लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। जुब्बल के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट रोजाना लग रहे हैं। रोहडू के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर में भी बिजली कट लगाए जा रहे हैं। नगर के कोर्ट रोड क्षेत्र में सबसे अधिक बिजली कट लग रहे हैं। इससे एसडीएम कार्यालय, पोस्ट आफिस सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि मौसम खराब होने पर लाइनों में कई बार तकनीकी खराबी आ जाती है, जिससे बिजली कट लगते हैं। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड नियमित रूप से बिजली सप्लाई दे रहा है। लाइन में ट्रिपिंग आने पर ही बिजली कट लग रहे हैं।